Whatsapp Channel Kaise Banaye: अभी के समय में वॉट्सऐप को कौन नहीं जनता हैं यह एक ऐसा चैनल हैं जहाँ से एक दुसरे को टेक्स्ट मेसेज , विडियो कालिंग आदि भेजा जाता हैं यहाँ तक की आप अपने फॅमिली, दोस्तों को आपस में जोड़कर एक ग्रुप बनाकर भी बात कर सकते हैं | कुछ दिन पहले वॉट्सऐप ने अपने फीचर में कुछ बदलाव किये है जिसके माध्यम से कई बड़ी हस्तियों के लेटेस्ट अपडेट्स सीधे वॉट्सऐप पर ही प्राप्त कर सकते हैं | यह एक ऐसा चैनल हैं जिसमे आप टेलीग्राम Channels के तरह ही अपने Users से आसानी से जुड़ सकेंगे।
वॉट्सऐप के तरफ से नए अपडेट के कारण WhatsApp Channels आपको allow करता हैं की आप एक ही समय में Followers को Text, Videos, Messages इत्यादि भेज सकते है | अगर आप भी अपने वॉट्सऐप का चैनल बनाना चाहते हैं और यहाँ जानना चाहते हैं की चैनल बनाने का क्या क्या प्रोसेस हैं और वॉट्सऐप चैनल कैसे बनायें तो इसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गयी है | तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से इस WhatsApp Channels के बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे पुरे विस्तार से बताया गया है, वॉट्सऐप चैनल कैसे बनायें, इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
Latest update
- Mere Bill Mera Adhikar Yojana 2023: सरकारी दे रही है लाखो और करोड़ो रूपये जितने का मौका जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन
- UP Forest Guard Recruitment 2023: उतर प्रदेश वन रक्षक के 709 पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास महिला/पुरुष करे ऑनलाइन आवेदन
- PM Kisan 15th Installment Date 2023: पीएम किसान योजना इस दिन मिलेगा 15वीं क़िस्त का पैसा ऑफिसियल नोटिस जारी
- RBI Assistant Recruitment 2023: आरबीआई ने असिस्टेंट के पदों पर निकाली भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया
- Amazon Pay Se Kaise Paise Kamaye 2023:अमेजॉन पे से पैसे कैसे कमाए, जानिए स्टेप बाय स्टेप
Whatsapp Channel Kaise Banaye: अब ऐसे बनाये खुद का वॉट्सऐप चैनल , बहुत जल्द होगा यह काम
वॉट्सऐप ने हाल ही में यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है Channels | वॉट्सऐप के द्वारा शुरू किये गए इस फीचर के कारण आप कई बड़े हस्ती के साथ जुड़ सकते हैं | अभी कुछ ही दिनों में कई बड़े बड़े हस्ती ने WhatsApp Channels पर अकाउंट्स भी बना लिए हैं | इसे बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ हैं की अगर आपका कोई पसंदीदा एक्टर या एक्ट्रेस हैं तो आप उनके बारे में कोई भी अपडेट पाने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा |
इसके साथ ही साथ आप दोस्तों के साथ बातचीत करने के साथ साथ लेटेस्ट अपडेट भी रिसीव कर सकते हैं | अगर आप खुद का एक WhatsApp Channel बनाना चाहते हैं तो नीचे चैनल बनाने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताया गया हैं | आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से WhatsApp Channel बना सकते हैं |
वॉट्सऐप चैनल बनाने के लिए नोट करें ये जरूरी बाते
- वॉट्सऐप चैनल बनाने के लिए आपके पास वॉट्सऐप का बिजनेस अकाउंट होना चाहिए
- आपके फोन में वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए
- तथा इसके साथ ही साथ आपके वॉट्सऐप अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन होना चाहिए |
WhatsApp Channel Kaise Banaye (2023)
अगर आपके पास चाहे Android या iOS device हैं तो आप बहुत ही आसानी से WhatsApp पर Channe बना सकते हैं इसके लिए आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं हैं अप नीचे बताये गए सिंपल स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से क्रिएट कर सकते हैं |
- सबसे पहले आपको अपने Phone में WhatsApp को ओपन करना होगा |
- उसके बाद आपको सीधा Updates tab पर जाना होगा |
- अपडेट टैब पर जाने के बाद अब आपको Channels section में जाना होगा |
- फिर उसके बगल में एक plus icon भी होगा जिसपर आपको Tap करना हैं |
- Tap पर क्लिक करने के बाद अब आपको Create channel option मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना हैं |
- उसके बाद आपकी आपकी WhatsApp Channel बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
- जब आप इसे पहली बार करते हैं, तब आपको एक popup window नज़र आता है
- जिसे कंटिन्यू करने के लिए इसपर क्लिक करना होगा |
- क्लिक करने के बाद ठीक WhatsApp groups के तरह ही, बहुत से customization options नज़र आएँगे।
- जहाँ पर आपको आपका Channel name और Channel description भरना है
- फिर साथ में एक profile picture भी set करना है।
- इसके बाद आपको Create channel button पर tap करना होता है।
- ऐसा करते ही आपने सफलतापूर्वक अपना पहला WhatsApp Channel बना लिया है।
WhatsApp Channel बनाने के फायदे
- चैनल बनाने से आप एक बार में एक साथ साई लोगो को सन्देश भेज सकते हैं |
- चैनल बनाने के बाद आप अपने दोस्तों, परिवार, सहकर्मियों, या किसी भी अन्य समूह के लोगों के साथ जुड़ सकते हैं |
- चैनल बनाने के बाद चैनल में टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, ऑडियो, और डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं।
- चैनल बनाने के बाद आप चैनल में लोगों को टिप्पणी करने की अनुमति प्रदान कर सकते है |
व्हाट्सएप चैनल बनाने के नुकसान
- WhatsApp Channel बनाने के बाद बहुत सारे संदेश आ सकते हैं, जो भ्रामक या परेशान कर सकते हैं।
- WhatsApp Channel बनाने के बाद भेजे गए संदेश हमेशा सुरक्षित नहीं होते हैं।
व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए कुछ सुझाव
- WhatsApp Channel बनाने के लिए आपको एक संक्षिप्त और स्पष्ट नाम चुने
- WhatsApp Channel बनाने के लिए ऐसा चैनल अवतार चुनें जो आपके चैनल के विषय को दर्शाता हो
- WhatsApp Channel बनाने के लिए एक स्पष्ट और संक्षिप्त विवरण लिखें।
- WhatsApp Channel बनाने के बाद अपने चैनल में केवल उन लोगों को जोड़ें जिन्हें आप जानते हैं और जिनके साथ आप बातचीत करना चाहते हैं।
वॉट्सऐप चैनल कैसे बनायें- WhatsApp Channels से कैसे जुड़ें?
- व्हाट्सऐप के नए अपडेट वर्ज़न में दी गई Updates टैब पर क्लिक करें।
- स्क्रीन स्क्रॉल डाउन करके Channels के विकल्प पर जाएं।
- नीचे Find Channels का ऑप्शन दिखेगा, इसपर टैप करें।
- यहां फेमस WhatsApp Channels की लिस्ट आएगी, अपनी पंसद के चैनल को चुन लें। लिस्ट में निम्नलिखित कैटेगरी शामिल होंगी:
- All
- Most
- Active
- Popular
- New
- लिस्ट के अलावा वहां मौजूद ‘सर्च’ बार में भी अपने चैनल का नाम लिखकर उसे ढूंढा और ज्वाइन किया जा सकता है।
महत्ब्पूर्ण लिंक
Home Page | Kosi Study |
Download Business Whatsap | Click Here |
Bihar Board Inter Scholarship 2023 Online | Click Here |
Bihar Panchayati Raj LDC Recruitment 2023 | Click Here |
Bihar Police Admit Card 2023 Download | Click Here |
सारांश
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी Whatsapp Channel Kaise Banaye पसनद आई होगी | अगर आपको मेरी यह जानकारी Whatsapp Channel Kaise Banaye पसनद आई होगो तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों में भी शेयर करे
धन्यवाद !!!
Whatsapp Channel Kaise Banaye FAQ
क्या आप व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं?
जी हाँ, इस लेख में दिए गए तरीके से आप व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं।
मुझे WhatsApp पर Channels कैसे मिलेंगे?
WhatsApp Channels update विश्व स्तर पर जारी किया गया है और वर्तमान में लाइव है। इसलिए, यदि यह अभी तक आपके device तक नहीं पहुंचा है, तो यह जल्द ही पहुंच जाएगा। धैर्य रखें और अपने WhatsApp पर चेक इन करते रहें।
क्या WhatsApp Channel सभी देशों में उपलब्ध है?
अभी के समय में WhatsApp Channels की Feature को Globally क़रीब 150 देशों में उपलब्ध करवाया गया है।
व्हाट्सएप चैनल कैसे प्राप्त करें?
सबसे पहले आपको WhatsApp को अपडेट करना होगा। इसके बाद आपको Updates Tab पर टैप करना होगा। फिर आपको Channels ऑप्शन दिखेगा, इसके सामने + आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद Find Channels और New Channel दिखेगा।