Bihar BSEIDC Vacancy 2024 – बिहार के 38 जिलों में सिविलियन के 70 पदों पर No Exam सीधी भर्ती , जाने योग्यता-पात्रता (Full Details )
Bihar BSEIDC Vacancy 2024 :बिहार के सभी 38 जिला अंतर्गत , पटना क्षेत्रीय जिला कार्यालय , राज्य के सभी जिला कार्यालय के साथ-साथ राज्य के प्रत्येक जिला संस्थान एवं प्रशिक्षण संस्थान ( DIET) में एक- एक Junior Manager Technical/ junior engineer civilian जूनियर मैनेजर टेक्निकल/ जूनियर जीनियर सिविलियन , Assistant Manager Technical (Assistant Engineer Civil) सहायक प्रबंधक तकनीकी (सहायक अभियंता सिविल) और Deputy Manager Technical (Executive Engineer Civil) उप प्रबंधक तकनीकी (कार्यपालक अभियंता असैनिक) की पदों पर भर्ती हेतु बिहार राज्य शिक्षा अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (BSEIDC) की तरफ से निम्नलिखित पदों पर साक्षात्कार के आधार पर नियोजन हेतु अधिसूचना जारी कर पूरी विस्तृत जानकारी बताई गई है .
अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार है तो आपको इस पोस्ट के माध्यम सेनियुक्ति की पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं, कैसे नियुक्ति होगा, कहां आपको साक्षात्कार के लिए जाना होगा, इसके साथ-साथ आपके लिए शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित की गई है पात्रता क्या-क्या होना चाहिए , आवेदन कहां जमा करना है संपूर्ण जानकारी हम इस पोस्ट में विस्तार पूर्वक बताए हैं जो कि आप आसान और सरल भाषा में समझ सकते हैं . पूरी विस्तृत सूचना को प्राप्त करने की स्थिति में आप नीचे दिए गए अधिसूचना पर पत्र की लिंक को क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं .
Latest News
- Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत मिलेंगे 2 लाख रूपये! जाने कौन कौन और कैसे कर सकते है ऑनलाइन अप्लाई (Big Full Information)
- Bihar BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 Date Out एक लाख पदों पर 10 फरवरी से आवेदन ! जाने योग्यता पात्रता – कैसे करें आवेदन ( Big Update)
- Railway Vacancy Calendar 2024 अब रेलवे में हर साल ALP समेत अन्य पदों पर भर्ती ! जाने अश्वनी वैष्णव का नया ऐलान (Big Update )
- Bihar BSEIDC Vacancy 2024 – बिहार के 38 जिलों में सिविलियन के 70 पदों पर No Exam सीधी भर्ती , जाने योग्यता-पात्रता (Full Details )
- BPSC Block Garden Officer Vacancy 2024 बिहार कृषि विभाग में प्रखंड गार्डन ऑफिसर के 318 पदों पर नई भर्ती! जाने योग्यता पात्रता, ऐसे करें आवेदन ( Full Update)
Vacancy Organisation & Post -Overview
Vacancy Organisation | Bihar State Education Infrastructure Devlopment Corporation Ltd ( BSEIDC) |
POST Name | Bihar BSEIDCVacancy 2024 |
Post Date | 06/02/2024 |
Deputy Manager Technical (Executive Engineer Civil) उप प्रबंधक तकनीकी (कार्यपालक अभियंता असैनिक) |
7 पद |
Dist. Assistant Manager Technical (Assistant Engineer Civil) सहायक प्रबंधक तकनीकी (सहायक अभियंता सिविल) |
2 पद |
Dist.Junior Manager Technical/ junior engineer civilian | 23 पद |
All District (38) DIET Vacancy | 38 पद |
कूल पद | 70 पद |
सैलरी | 40,000- 50,000 |
साक्षात्कार | ऑफलाइन |
ऑफिसियल अधिसूचना | 06/02/2024 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://bseidc.in/ |
बिहार के 38 जिलों में सिविलियन के 70 पदों पर No Exam सीधी भर्ती , जाने योग्यता-पात्रता
बिहार के सभी जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान(DIET ) में एक -एक Junior Manager Technical/ junior engineer civilian जूनियर मैनेजर टेक्निकल/ जूनियर जीनियर सिविलियन के पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन हेतु बिहार शिक्षा भवन की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें बिहार के सभी सेवानिवृत्ति व्यक्ति जिनकी अधिकतम आयु 65 वर्ष के बीच है वे आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 40 से 50000 प्रति माह की दर सेप्रदान की जाएगी।
इसके अलावा राज्य के क्षेत्रीय कार्यालय में कनीय प्रबंधक तकनीकी/ कनीय अभियंता असैनिक केअलग-अलग पदों पर साक्षात्कार के आधार पर नियोजन हेतु राज्य सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है जिसमें भोजपुर -1, पूर्वी चम्पारण -4, दरभंगा-1, गोपालगंज-2, लखीसराय-1 मधुबनी-1 मुंगेर – 1 सहरसा-1, समस्तीपुर -2 सिवान-3 खगड़िया-1, मुजफ्फरपुर -1, पटना-1 किशनगंज-2, अररिया-1 पदों पर अधिसूचना प्रकाशित की गई है। इन संबंधित पदों पर सेवानिवृत व्यक्ति जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं है वे आवेदनकर सकते हैं .
एवं उप प्रबंधक तकनीकी (कार्यपालक अभियंता असैनिक) के एक-एक पदों पर बिहार के नवादा, बक्सर, सीतामढ़ी, पूर्वी चम्पारण, सिवान, लखीसराय, कटिहार जिले में खाली रिक्तियों को भरने के लिए संविदा के आधार पर साक्षात्कार का आयोजनकर इन पदों से संबंधित व्यक्ति जो सेवा निवृत्ति हो वे आवेदन कर सकते हैं अभी तक ध्यान रखें अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष से अधिक नहीं होनाचाहिए।
बिहार के मुंगेर एवं अररिया जिले में सहायक प्रबंधक तकनीकी (सहायक अभियंता असैनिक) के एक-एक पदों पर नियोजन हेतु साक्षात्कार काआयोजन किया जा रहा है संबंधित पदों से सेवानिवृत व्यक्ति जिनकी आयु 65 वर्ष अधिक नहीं हो वे आवेदन कर सकते हैं।
Bihar BSEIDC Vacancy 2024 के लिए ऐसे होगी कैसे होगी चयन
Bihar BSEIDC Vacancy 2024 विभिन्न पदों पर साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन हेतु बिहार के Shiksha Bhawan, Bihar Rastrabhasha Parishad Campus, Acharya Shiv Pujan Sahai Path, Saidpur, Patna-800004 Ph.-0612-2910314, Fax-0612-2660256, E-Mail: [email protected] से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप अपने क्षेत्रीय जिला निगम कार्यालय जाकर इस संबंध मेंविस्तृत अधिसूचनाप्राप्त कर सकते हैं।
Bihar BSEIDC Vacancy 2024 साक्षात्कार प्रक्रिया
Bihar BSEIDC Vacancy 2024 के तहत विभिन्न कार्यालय में अलग-अलग पदों पर भर्ती हेतु जारी की गई अधिक सूचना के तहत स्क्रीनिंग साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस साक्षात्कार के प्रक्रिया में आप क्षेत्रीय निगम कार्यालय जाकर शामिल हो सकते हैं। आवेदक इच्छुक अधिक जानकारी के लिए कृपया विभाग की तरफ से जारी की यदि सूचना को देखें।
Bihar BSEIDC Vacancy 2024 इम्पोर्टेन्ट डेट
Bihar BSEIDC Vacancy 2024 के लिए बिहार राज्य शिक्षा अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (बीएसईआईडीसी) की तरफ से बिहार के विभिन्न निगम कार्यालय में 9 फरवरी 2024 को 11:00 बजे स्क्रीनिंग साक्षात्कार का आयोजन कर रही है। अगरआप Bihar BSEIDC Vacancy 2024 के के पदों पर स्क्रीनिंग साक्षात्कार में शामिल होना चाहते हैं तो अपनी सेवानिवृत्ति दस्तावेजों के साथ निगम कार्यालय मेंउपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
Bihar BSEIDC Vacancy 2024 से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक कृपया अधिसूचना को डाउनलोड करके देख लें ताकि आवेदन और साक्षात्कार से जुड़ी और भी जानकारी क्लियर हो सके।
महत्वपूर्ण लिंक
Home Page | KosiStudy |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
BPSC Teacher Vacancy 3.0 & 4.0 Notice | Click Here |
BPSC Pradhan Shikshak Vacancy 2024 |
Click Here |
BPSC Vacancy Calendar 2024 |
Click Here |
Bihar Bed Online Form 2024 |
Click Here |
CTET Official Answer Key 2024 | Click Here |
2024 Tips se YouTube se paise Kamaye |
Click Here |
अक्सर पूछे जाने वालेप्रश्न- (FaQ)
बिहार सिविलियन भर्ती 2024 के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं?
बिहार के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालय एवं प्रशिक्षण संस्थानों में सिविलियन के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना शिक्षा शोध संस्थान की तरफ से जारी की गई है इन पदों पर संबंधित पदों से सेवानिवृत व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक ना हो .