WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar DElEd Counselling 2023 Schedule जारी | ऐसे होगा बिहार DElEd काउंसलिंग 2025

Join Group

Bihar DElEd Counselling 2025 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम 16 अक्टूबर को अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अब Bihar DElEd Counselling 2025 के लिए प्रवेश परीक्षा फल के आधार पर रजिस्ट्रेशन और कॉलेज चॉइस की प्रक्रिया 30 अक्टूबर से लेकर 05 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट से किया जा सकता है और प्रथम चरण का बिहार D.El.Ed सीट एलॉटमेंट लेटर 11 नवंबर 2025 को जारी किया जाएगा। सभी अभ्यर्थी जो प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण किए हैं उन्हें Bihar DElEd Counselling 2025 में भाग लेने के लिए निश्चित रूप से ऑनलाइन अप्लाई और कॉलेज चॉइस करना आवश्यक है। 

यदि आप भी बिहार D.El.Ed ऐडमिशन 2025 के लिए प्रवेश परीक्षा दिए थे और जानना चाहते हैं कि बिहार D.El.Ed काउंसलिंग के लिए कॉलेज चॉइस कब से और कैसे होगा, बिहार डीएलएड फर्स्ट राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर कब आएगा, बिहार D.El.Ed काउंसलिंग प्रोसेस क्या है, इत्यादि से संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है इसके लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें

Latest Updates: बिहार DElEd कॉलेज चॉइस Edit की प्रक्रिया june se july 2025 तक और  चरण का सीट एलॉटमेंट लेटर LAST July 2025 को जारी किया जाएगा।

Bihar DElEd Counselling 2025 Link Active College Choice Filling

Bihar DElEd Admission 2022 Counselling

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
(Bihar School Examination Board, Patna)
Bihar DElEd Choice Filling
www.kosistudy.com

Article Name Bihar DElEd Counselling 2025 College Choice Filling
Name of the Board Bihar Board of Education
Name of the Course Diploma in Elementary Education (D.EI.ED)
Examination level Statelevel
Academy Yeas Session 2025-27
Duration Of Course 2 Years
College Choice Edit June 2025
Official website biharboardonline.com

बिहार D.El.Ed काउंसलिंग शेड्यूल 2025- Bihar DElEd Admission 2025

बोर्ड द्वारा Bihar DElEd Counselling 2025 Admission शेड्यूल जारी कर दिया गया है ऐसे में सभी अभ्यर्थी बिहार D.El.Ed काउंसलिंग 2025 में भाग लेने के लिए सर्वप्रथम Bihar DElEd College Choice Filling 2025 Online Apply करेंगे इसके बाद उन्हें कॉलेज आवंटित किए जाएंगे. इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को Bihar DElEd Counselling 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और कॉलेज चॉइस (Bihar DElEd Choice Filling 2025 Online Apply) देना जरूरी है।

Bihar DElEd Counselling 2025 के लिए प्रवेश परीक्षा फल के आधार पर रजिस्ट्रेशन और कॉलेज चॉइस की प्रक्रिया July से लेकर Last July 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट से किया जा सकता है और प्रथम चरण का बिहार D.El.Ed सीट एलॉटमेंट लेटर August 2025 को जारी किया जाएगा। सभी अभ्यर्थी जो प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण किए हैं उन्हें बिहार D.El.Ed काउंसलिंग 2025 में भाग लेने के लिए निश्चित रूप से ऑनलाइन अप्लाई और कॉलेज चॉइस करना आवश्यक है।

Bihar DElEd Counselling Schedule 2025

Scheduled Events Scheduled Dates
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि Last June 2025
ऑनलाइन आवेन करने की अन्तिम तिथि July 2025
1st Merit list
प्रथम चयन सूची जारी होगी August 2025
प्रथम  चयन सूची के आधार पर  नामांकन की अवधि 2025 से लेकर 2025 तक
प्रशिक्षण संस्थान द्धारा पोर्टल पर लॉगिन  कर अन्तिम रुप से  सीट अपडेट  किया जायेगा
विद्यार्थियो द्धारा नामांकन  के पश्चात  स्लाइड अप  की प्रक्रिया हेतु  आवेदन अवधि
जिस विद्यार्थी का चयन  प्रथम चयन सूची  में, कहीं भी नहीं होता है उसके लिए नया विकल्प  भरने  अथवा पू्र्व के विकल्प  में  परिवर्तन करने की अवधि
2nd Merit list
द्धितीय चयन सूची जारी होगी
द्धितीय चयन सूची के आधार पर नामांकन की अवधि
3rd Merti List
तृतीय चयन सूची  जारी होने की तिथि
तृतीय चयन सूची  के आधार पर  नामांकन की अवधि
प्रशिक्षण संस्थान द्धारा पोर्टल पर Login कर अन्तिम रुप से सीट Updation  किया जाना

Bihar DElEd Admission 2025 Counselling Online Apply

बिहार डेलेड ऐडमिशन 2025 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल होने के लिए काउंसलिंग ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म June July 2025 तक करना आवश्यक है। इसके लिए अभ्यर्थी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से आवेदन करना होगा। सभी अभ्यर्थी बिहार deled काउंसलिंग 2025 अप्लाई करने के लिए यूजर आईडी के रूप में Roll No नंबर और पासवर्ड के लिए जन्मतिथि के माध्यम से लॉगइन कर आवेदन कर सकेंगे। 

Bihar DElEd College Choice Counselling Fee for Registration

Bihar DElEd Counselling Fee for registration

Category Registration Fee
Gen/EWS/ BC/ EBC Rs. 500/-
SC/ ST/PH Rs. 350/-

Bihar DElEd Counselling Process- बिहार D.El.Ed ऐडमिशन काउंसलिंग कैसे होगा

डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से बिहार DElEd काउंसलिंग 2025 हेतु रजिस्ट्रेशन और कॉलेज चॉइस June July 2025 के बीच से निश्चित रूप से करना आवश्यक है। काउंसलिंग के लिए कॉलेज चॉइस आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को ₹500 एवं sc-st दिव्यांग कैंडिडेट को ₹350 ऑनलाइन भुगतान करना होगा । इसके बाद अभ्यर्थियों के कैटिगरी रैंक और कॉलेज चॉइस के आधार पर प्रथम चरण का बिहार D.El.Ed सीट एलॉटमेंट लेटर July August को जारी किया जाएगा। प्रथम चयन सूची के आधार पर अभ्यर्थी आवंटित संस्थानों में दिनांक July August 2025 तक Bihar DElEd Admission 2025 ले पाएंगे.

Bihar DElEd College Slide Up- मनपसंद कॉलेज नहीं मिला तो कर पाएंगे स्लाइडअप

बोर्ड द्वारा बिहार DElEd प्रथम चरण का सीट एलॉटमेंट लेटर 11 नवंबर 2025 को जारी किया जाएगा ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी अपने आवंटित कॉलेज से संतुष्ट नहीं हैं तो उन्हें कॉलेज स्लाइडअप करने का अवसर मिलेगा। बिहार D.El.Ed कॉलेज की प्रक्रिया July August 2025 तक बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट से लॉगइन कर बिहार D.El.Ed कॉलेज slide up सकते हैं और सीटें खाली रहने पर इन्हें अगली राउंड में कॉलेज अलॉटमेंट जारी किया जाएगा। 

ध्यान रहे अगर आप बिहार D.El.Ed कॉलेज से Slide Up करते हैं तो पहले चरण में आवंटित कॉलेज किसी अन्य अभ्यर्थियों को अगले चरण में आवंटित कर दिया जाएगा. इसके अलावा अगर कोई अभ्यर्थी अपने आवंटित कॉलेजों में बिहार D.El.Ed ऐडमिशन 2025 के लिए काउंसलिंग नहीं करवाता है तो उनका अगले राउंड के लिए दावा समाप्त हो जाएगा.

बिहार D.El.Ed फर्स्ट कॉलेज एलॉटमेंट लेटर 2025- Bihar DElEd Allotment letter 2025

Bihar DElEd Counselling 2025 के लिए बिहार D.El.Ed फर्स्ट कॉलेज एलॉटमेंट लेटर दिनांक 2025 को अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा इसके बाद अगर किसी अभ्यर्थी का प्रथम चरण में कॉलेज अलॉटमेंट नहीं हो पाता है तो अगले राउंड में सीटें खाली रहने पर उन्हें कॉलेज अलॉटमेंट के लिए विचार किया जाएगा.

बता दें कि राज्य के कुल 306 प्रशिक्षण डीएलएड संस्थानों में नामांकन के लिए यह प्रक्रिया चल रही है अभ्यर्थी किसी भी कॉलेज को चॉइस कर सकेंगे और काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे

Bihar DElEd Admission Required Documents

Bihar deled admission counseling 2025 में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी को अपना निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स मूल प्रमाण पत्र एवं उसकी स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति दो अलग-अलग फोल्डर में जमा करना आवश्यक है और Bihar deled counseling के समय मिलान के लिए ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स काउंसलिंग रिर्पोटिंग सेंटर पर साथ लाना आवश्यक है

  1. ऑनलाइन आवेदन की डाउनलोड प्रति एवं आवेदन शुल्क राशि की हार्ड कॉपी की छाया प्रति (Not Required)
  2. CAF Application College Choice Payment Receipt
  3. College Allotment Lettter
  4. मैट्रिक अंक पत्र
  5. मैट्रिक मूल प्रमाणपत्र
  6. इंटर अंक पत्र
  7. इंटर का मूल प्रमाणपत्र
  8. महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (Original)
  9. प्रवजन प्रमाण पत्र (Original)
  10. चरित्र प्रमाणपत्र
  11. स्नातक अंकपत्र
  12. स्नातक का मूल प्रमाण पत्र
  13. जाति प्रमाण पत्र
  14. आवासीय प्रमाण पत्र
  15. चिकित्सा प्रमाण पत्र
  16. शपथ पत्र
  17. पहचान पत्र की छाया प्रति( आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड)
  18. दिव्यांग प्रमाण पत्र
  19. वर्तमान का स्वहस्ताक्षरित छायाचित्र (फोटो) 5 प्रति

Note – Bihar DElEd Counseling 2025 में  सभी प्रमाण पत्र एवं स्व अभिप्रमाणित छाया प्रतियां ऊपर अंकित क्रम में रखकर प्रस्थापित करें

How To Apply Online for Bihar DElEd Counselling 2025

तो आइए आप जानते हैं कि बिहार D.El.Ed काउंसलिंग 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे और बिहार D.El.Ed कॉलेज चॉइस कैसे करेंगे. बिहार D.El.Ed ऑनलाइन आवेदन करने के लिए bihar deled official website नीचे दिए गए Step को फॉलो करें

  • बिहार डीएलएड काउंसलिंग 2025 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Bihar deled official website को ओपन करना है
  • अब एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि के माध्यम से लॉगिन करें
  • अब आपके स्क्रीन पर Application Details, Application Fee, Status, Add College… दिखाई देंगे
  • अब Add College बटन पर क्लिक करें
  • अब सरकारी और प्राइवेट बिहार D.El.Ed कॉलेज ओं की सूची दिखाई देगी
  • अब मनपसंद कॉलेज को ऐड करें
  • अब अंत में प्रीव्यू और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद बिहार D.El.Ed काउंसलिंग आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • अब अंत में बिहार डीएलएड काउंसलिंग आवेदन शुल्क रिसिप्ट प्रिंट आउट कर अपने पास सुरक्षित रख ले
  • हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here
  • Telegram Group – Click Here 

Important Links: Kosi Study

Home Page Kosi Study
For Login Click HereNew Image
DElEd Collage List Pdf Download  Download Bihar Deled Entrance Exam Admit card 2022
Check Official Notification Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Bihar DElEd Counselling 2025: FAQ

Question : बिहार डीएलएड काउंसलिंग 2025 कब होगा ?

Answer : बिहार डीएलएड फर्स्ट राउंड काउंसलिंग july august 2025 तक चलेगी

Question : बिहार D.El.Ed फर्स्ट राउंड कॉलेज एलॉटमेंट लेटर कब आएगा ?

Answer : बिहार D.El.Ed फर्स्ट राउंड कॉलेज अलॉटमेंट लेटर july 2025 को आएगा

Question : बिहार D.El.Ed ऐडमिशन कब से होगा ?

Answer : बिहार D.El.Ed ऐडमिशन 2025 तक 3 चरणों में होगा

Question : बिहार D.El.Ed काउंसलिंग कैसे होगा ?

Answer : बिहार डीएलएड काउंसलिंग प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक और कॉलेज चॉइस के आधार पर होगा

Question : बिहार D.El.Ed ऐडमिशन कैसे होगा ?

Answer : बिहार D.El.Ed ऐडमिशन काउंसलिंग डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के अनुसार होगा

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now