BPSC Block Agriculture Vacancy 2024 के 1072 पदों पर आवेदन शुरू जाने योग्यता, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया ( Full Information)
BPSC Block Agriculture Vacancy 2024: बिहार लोक सेवा आयोग Bihar Public Service Commission ( BPSC) की तरफ से bpsc.bic.nic.in के माध्यम से Bihar Agriculture Officer के विभिन्न 1072 पदों पर आधिकारिक सूचना जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है । जिसमें कृषि अभियंत्रण, पौध संरक्षण विभाग और बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा के पदों को शामिल किया गया है । इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 तक रखी गई है । इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को BPSC Block Agriculture Officer Vacancy 2024 के विभिन्न पदों पर आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं ।
इसके अलावा BPSC Block Agriculture Officer Vacancy 2024 Eligibility Criteria, Required Document, Selection Process, Exam Pattarn और Apply से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक इस पोस्ट के माध्यम से बताए गए हैं जिसे आप नीचे देख सकते हैं ।
BPSC Block Agriculture Vacancy 2024 – Overview
Name of the Vacancy Department | Bihar Public Service Commission ( BPSC ) |
Post Name | BPSC Block Agriculture Officer Vacancy 2024 |
Type of Article | BPSC Block Vacancy |
Who Can Apply? | All India ( Male & Female ) |
No of Vacancies | 1072 Vacancies |
Mode of Application | Online |
Online Application Starts On | 15.01.2024 |
Last Date of Online Application | 28.01.2024 |
Post Details | 1.Bihar Agricultural Subordinate Service (बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा), 2.Block Agriculture Officer (प्रखंड कृषि पदाधिकारी), 3. Assistant Director (Plant Protection) (सहायक निदेशक ( पौधा संरक्षण ), 4.Assistant Director (Agricultural Engineering) सहायक निदेशक ( कृ़षि अभियंत्रण ) |
BPSC Block Agriculture Officer Vacancy 2024 | Please Read The Article Completely. |
BPSC Block Agriculture Officer Vacancy 2024 Notification Details
Bihar Public Service Commission ( BPSC) Block Agriculture Officer Recruitment 2024 Notification के माध्यम से अलग – अलग पद 1.Bihar Agricultural Subordinate Service(बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा),2.Block Agriculture Officer(प्रखंड कृषि पदाधिकारी), 3. Assistant Director (Plant Protection)(सहायक निदेशक ( पौधा संरक्षण ), 4.Assistant Director (Agricultural Engineering)सहायक निदेशक ( कृ़षि अभियंत्रण ) के कुल 1072 पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक सूचना जारी कर आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2024 से शुरू कर रही है जो की अंतिम रूप से 28 जनवरी 2024 तक चलेगी .
Bihar Block Agriculture Vacancy 2024 के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के आधार पर निर्धारित की गई है. जिसे आप नीचे विस्तार पूर्वक देख सकते हैं या फिर अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक सूचना देखें वही इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष में अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है वही विशेष आरक्षण के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी .
BPSC Block Agriculture Officer Vacancy 2024 के अलग-अलग पदों पर उम्मीदवारों के चयन, लिखित परीक्षा व साक्षात्कार की आधार पर किया जाएगा.
Bihar Block Agriculture Vacancy 2024 Post Detais
Posts | Vacancies |
---|---|
Block Agriculture Officer (BAO) | 866 |
Sub Divisional Officer /Project Director | 155 |
Assistant Director (Agriculture Engineering) | 19 |
Assistant Director (Plant Protection) | 11 |
freedom fighter | 21 |
Total | 1072 |
Important Date
Events | Schedule |
advertisement Released Date | 10 January 2024 |
online application Start Date | 15 January 2024 |
Last Date OF online application | 28 January 2024 |
Timeline to pay the recruitment application fee | 28 January 2024 |
Publication of the recruitment admit card | Available Soon |
Conduction of the recruitment examination | Available Soon |
BPSC Block Agriculture Officer Vacancy 2024 Eligibility Criteria, Required Document, Selection Process, Exam Pattarn
Bihar Public Service Commission ( BPSC) की तरफ से प्रखंड कृषि अधिकारी के अलग-अलग पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की Bihar Block Agriculture Vacancy 2024 Education Qualifications किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषयों से स्नातक का डिग्री होना अनिवार्य माना गया है.
कोटि एंव पदनाम | शैक्षणिक योग्यता |
कोटि का नाम
पद का नाम
|
मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय या संस्थान से ” कृषि विज्ञान मे स्नातक की डिग्री ” होनी चाहिए। |
कोटि का नाम
पद का नाम
|
मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय या संस्थान से ” कृषि अभियंत्रण मे स्नातक की डिग्री ” होनी चाहिए। |
कोटि का नाम
पद का नाम
|
मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय या संस्थान से ” Elective Plant Protection ( पौधा संऱक्षण ) मे स्नातक की डिग्री ” होनी चाहिए। |
कोटि का नाम
पद का नाम
|
मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय या संस्थान से ” कृषि विज्ञान मे स्नातक ( B.Sc Agriculture ) की डिग्री ” होनी चाहिए। |
Age Limit
Event | Age Limit | Category |
न्यूनतम आयु सीमा | 21 वर्ष | सामान्य वर्गों के लिए ( अनारक्षित पुरुष / महिला) |
अधिकतम आयु सीमा | 37 वर्ष | |
पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष / महिला) के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष |
||
कार्यरत संविदा कर्मियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष |
Required Document
- मैट्रिक प्रमाण पत्र – मार्कशीट (जन्म प्रमाण पत्र की तारीख के लिए)
- स्नातक प्रमाण पत्र
- स्नातक की मार्कशीट
- ओबीसी उम्मीदवारों के लिए क्रीमी लेयर फ्री सर्टिफिकेट (महिला उम्मीदवारों के लिए पिता के नाम और पते पर जारी क्रीमी लेयर फ्री सर्टिफिकेट) (दावे के मामले में)
- अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्रीमी लेयर मुक्त घोषणा पत्र
- एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए जाति और स्थायी निवासी प्रमाण पत्र (महिला उम्मीदवारों के लिए पिता के नाम और पते पर जारी क्रीमी लेयर फ्री सर्टिफिकेट)
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उम्मीदवारों के लिए इसका प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र,
- भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र
- नियोजित शिक्षक से संबंधित दस्तावेज
- स्वतंत्रता सेनानी का पोता पोती/पुत्री का पुत्र/पोती प्रमाण-पत्र
- फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड)
- 4 हाल की तस्वीरें आदि।
BPSC Block Agriculture Officer Vacancy 2024
Selection Process
Bihar Block Agriculture Officer Vacancy 2024 के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा .
- लिखित परीक्षा
- और साक्षात्कार
Application Fees
कोटि | आवेदन शुल्क |
सामान्य उम्मीदवारो हेतु | ₹ 750 रुपय |
केवल बिहार राज्य के एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए। | ₹ 200 रुपय |
महिला उम्मीदवारों के लिए बिहार राज्य के स्थायी निवासी (आरक्षित और अनारक्षित) | ₹ 200 रुपय |
40% से अधिक पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए | ₹ 200 रुपय |
अन्य सभी उम्मीदवारों हेतु | ₹ 750 रुपय |
Bihar Block Agriculture Officer Vacancy 2024 Exam Pattarn
विषय | अंक |
---|---|
हिंदी | 100 |
सामान्य विज्ञान | 100 |
कृषि विज्ञान | 200 |
मौखिक परीक्षा | 50 |
कुल | 450 |
How to Apply Online BPSC Block Agriculture Vacancy 2024
अगर आप Bihar Block Agriculture Officer Vacancy 2024 के तहत Bihar Agricultural Subordinate Service, 2.Block Agriculture Officer, 3. Assistant Director (Plant Protection), 4.Assistant Director (Agricultural Engineering) की अलग-अलग पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप सभी को बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.
- BPSC के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाने के बाद Bihar Block Agriculture Officer Vacancy 2024 का लिंक दिखाई देगा जो की 15 जनवरी 2024 को एक्टिवेट किया जाएगा.
- जैसे ही आप Block Agriculture Officer Vacancy के लिंक पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने New Registration का विकल्प दिखाई दे रहा होगा इस विकल्प पर क्लिक करके सबसे पहले आपको नया रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- New Registration की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप सभी आवेदकों को अपना Application id मिल जाएगा इसके सहायता से आप Login करके आवेदन फार्म को भर सकते हैं.
- Login होने के बाद अब आपको Bihar Block Agriculture Officer Vacancy 2024 Application Form खुल जाएगा.
- Application Form को भरने से पहले आप सभी को Recruitment Post का चयन करना होगा जैसे ही पोस्टों का चयन करेंगे अब आपको इस पोस्ट के अनुसार अपनी सारी डीटेल्स को भरना है और विभाग की तरफ से मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की कॉपी को Scan करके अपलोड करना है
- जैसे ही सारी जानकारी और दस्तावेज अपलोड हो जाएंगे अब आपको अपने कैटिगरी के अनुसार शुल्क का भुगतान करना होगा शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद Application फॉर्म Final Submit के विकल्प पर क्लिक करना है.
अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक विभाग के पास पहुंच गई है इसकी एक प्रिंट कॉपी जरूर अपने पास रख ले जो आपको भविष्य में काम आ सकती है .
Direct Application & Syllabus Link View
Direct Link To Download Official Advertisement | Click Here |
Official Website | Click Here |
Direct Link To Apply Online | Click Here ( Link Will Active On 15.01.2024 ) |
Syllabus |
Agronomy :: Agriculture Engineering :: Plant Protection |
ReadMore….
- Bihar Police 21391 Exam Date जाने कब तक होगा परीक्षा ? जाने अब तक की सबसे बड़ी अपडेट ( Full Details)
- BSEB STET Dummy Admit Card 2024 | बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 के लिए डमी एडमिट कार्ड इस दिन आयेगा, जाने पूरी जानकारी ( Full Details)
- बिहार टोला सेवक के 1416 पदों पर का नोटिफ़िकेशन जारी जाने Bihar Shiksha Sevak New Vacancy 2024 Apply,Eligibility Criteria यहाँ देखें (Full Details )