Pm Vishwakarma Yojana 2023 | विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू मिलेगा 10 लाख का लाभ
Pm Vishwakarma Yojana 2023 : – देश की यह सभी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त 2023 के शुभ अवसर देश में एक बहुत बड़ी योजना की शुरुआत की है । इस योजना का नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना है, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना योजना को लेकर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्री निर्मला सीतारमण ने 13000 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है। यह योजना देश के गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। PM Vishwakarma Yojana के तहत लोगों के कौशल कार्यों मे बढ़ावा और उद्योग लगाने के उद्देश्य को पूर्ति करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। PM Vishwakarma Yojana से 30 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा. इस योजना को लेकर 17 सितंबर 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी । जिससे छोटे-छोटे कस्बे मोहल्ले एवं अनेक वर्गों के लोगों को काफी हद तक लाभ मिलेगा ।
PM Vishwakarma Scheme 2023 के तहत देशभर में पारंपरिक कौशल विकास कार्यक्रम होगा जिसमें लोगों को कोशलू से जुड़े सभी प्रकार के ट्रेनिंग दी जाएगी ट्रेनिंग के दौरान सरकार की तरफ से प्रत्येक दिन ₹500 भी दी जाएगी। PM Vishwakarma Samman Yojana 2023 के तहत देश भर में आर्थिक तंगी को दूर किया जाएगा जिससे गरीबों मजदूरों एवं पारंपरिक कौशल परिवारों के जिंदगी में नया सवेरा आएगा। Pradhanmantri Viswakarma Kausal Vikash Yojana 2023 के तहत देश के कारीगरों को सबसे अधिक लाभ होगा । इन्हें सरकार की तरफ से 10 लाख तक का आर्थिक कौशल विकास राशि प्रदान की जाएगी जिससे वह अपने रोजगार व कार्यों को मजबूती के साथ बढ़ावा दे सके। चलिए आज हम लोग प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल विकास योजना के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी प्राप्त करती है ताकि हमें भी PM Vishwakarma Scheme 2023 का लाभ मिल सके।
New Update
- Bihar KCC Loan Online Apply 2023: सरकार देगी 1 लाख 60 हजार रूपये का लोन, बिहार केसीसी ऋण योजना 2023
- राशन कार्ड वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी, राशन कार्ड वालों को मिलेगी 6 लाभ
- RKVY Online Form 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू मेट्रिक पास करे आवेदन, जाने विस्तार से
- पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को फिर मिलेगा 50 हजार रूपये सहायता, सबसे बड़ी खुशखबरी
- सहारा इंडिया रिफंड का पैसा आपको मिला या नहीं , ऐसे घर बैठे चेक करे
- Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 | बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023-24 के लिए आवेदन शुरू , खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार दे रही है 10 लाख का लोन
Pm Vishwakarma Yojana 2023 – Overview
Article Title | Pm Vishwakarma Yojana 2023 |
Category | PM Scheme 2023 |
Yojana start from | 17 September 2023 |
Yojana launch on | 15 August 2023 |
Beneficiaries | SC ST OBC Women, transgender and economic weak category person |
Launch by | PM Shri Narendra Modi |
Budget | 13000 to 15000 Crore Rs. |
PM Vishwakarma Samman Yojana 2023 के तहत देश भर में कारीगरों की कौशल को विकसित करने के लिए दो तरह का ट्रेनिंग दिया जाएगा पहले बेसिक और दूसरा एडवांस इस कोर्स में भाग लेने वाले और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थी को सरकार की तरफ से हर रोज ₹500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी प्रशिक्षण समाप्ति के बाद इच्छुक लाभार्थी को रोजगार से जुड़े उपकरण एवं अन्य सामग्री खरीदने के लिए सरकार की तरफ से ₹200000 की रियासती ऋण प्रदान किया जाएगा । ताकि उन्हें रोजगार में किसी प्रकार का बाधा ना आए।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 क्या हैं
देश की प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री श्री निर्मला सीतारमण ने 15 अगस्त 2023 के शुभ अवसर पर देशभर में PM Vishwakarma Scheme 2023 को लागू कर दिया है । प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना का उद्देश्य छोटे वर्क कारीगरों एवं छोटे उद्योगों को बढ़ावा देना है इस योजना के तहत लोहार, कुम्हार, राज मिस्त्री, धोबी, माली, मूर्तिकार और मछली का दाल बनाने वाले ,ताला-चाबी बनाने वाले ,फूलों का माला बनाने वाले, सजावटी सामान बनाने वाले , दर्जी, टोकरी बनाने वाले, सुनार, हलवाई, मोची एवं अन्य पारंपरिक कारोबारी को PM Vishwakarma Yojana 2023 के तहत अनेको लाभ दिया जाएगा।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए इन वर्गों के कारीगरों को सरकार मुफ्त में कारीगरी उपकरण खरीदने के लिए ₹15000 देगी उसके बाद कारोबार में समर्थन और प्रोत्साहन देने के लिए ट्रेनिंग के बात प्रमाण पत्र प्रदान कर 10 लख रुपए तक की आर्थिक कारोबारिक सहायता प्रदान करेगी। जिसमें पहला किश्ती ₹200000 की होगी और इन राशियों का भुगतान अलग-अलग किस्तों में लाभार्थी के रजिस्टर खाते में की जाएगी। जिससे जिससे PM Vishwakarma Yojana के तहत कारोबार को बड़ी अस्तर पर ले जाने में मदद मिल सके।
Pm Vishwakarma Yojana 2023 – Important Dates | |
Events | Dates |
Notification | PM Shri Narendra Modi |
Apply Online Start Date | 17-09-2023 |
Last Date to Apply Online | Update Soon |
Apply Mode | Online |
PM Vishwakarma Yojana का उद्देश्य
देशभर में आर्थिक तंगी के कारण हस्तशिल्प कला लगातार विलुप्त हो रही है जिससे गरीब और मध्यम वर्ग काफी प्रभावित हो रही है। हस्तशिल्प कला से देशभर में अनेकों पारंपरिक उद्योग चलती है । हस्तशिल्प कला खासकर लोहार, कुम्हार, राज मिस्त्री, धोबी, माली, मूर्तिकार और मछली का दाल बनाने वाले ,ताला-चाबी बनाने वाले ,फूलों का माला बनाने वाले, सजावटी सामान बनाने वाले , दर्जी, टोकरी बनाने वाले, सुनार, हलवाई, मोची एवं नाई और अन्य वर्गों में ही पाई जाती है । जो की बहुत ही कम कीमत में बड़ी-बड़ी उपयोगी चीजों बनाकर देश में संसाधन को बचाने का काम करते हैं ।
PM Vishwakarma Yojana is aimed at handholding of artisans and people associated with small businesses. Sharing my remarks at a post-budget webinar. https://t.co/1KY4TS0ryZ
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2023
PM Vishwakarma Yojana योजना का मुख्य उद्देश्य इन सभी पारंपरिक वर्गों के हस्तशिल्प कलाकार को बेहतरीन ट्रेनिंग के साथ पारंपारिक कला को और भी विकसित करना हस्तशिल्प कला के अंतर्गत आने वाले उद्योग को बढ़ाना , गांव-कस्बे ,मोहल्ले और शहरों में छोटे-छोटे उद्योग स्थापित करना हैं।
The Vishwakarmas of today can become entrepreneurs of tomorrow. pic.twitter.com/GD9AziCpPo
— PMO India (@PMOIndia) March 11, 2023
PM Vishwakarma Scheme 2023 के लाभ क्या है
- PM Vishwakarma Scheme 2023 के कई लाभ है । इस योजना के पात्र आने वाले कारीगरों एवं हस्तशिल्प कारों को सरकार के तरफ से फ्री ट्रेनिंग दिया जाएगा।
- PM Vishwakarma Scheme Training शहरी क्षेत्र गांव कस्बे मोहल्ले सभी जगह पर ट्रेनिंग चलाई जाएगी जिससे हस्तशिल्प कारों मे पारंपरिक कला का विस्तार होगा । इस ट्रेनिंग के साथ सरकार की तरफ से उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से ₹500 दिया जाएगा और ट्रेनिंग भी अलग से दिया जाएगा
PM Vishwakarma Yojana is aimed at development of traditional artisans and craftsmen while preserving their rich traditions. pic.twitter.com/7Clp8VwbQI
— PMO India (@PMOIndia) March 11, 2023
- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 के अंतर्गत बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची आदि को 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। और साथ ही 10 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
- इस स्कीम का सीधा फायदा 30 लाख पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के साथ बुनकरों, सुनारों, लोहारों, कपड़े धोने वाले श्रमिकों को होगा।
- Pm Vishwakarma Yojana के अंतर्गत दी जाने वाली सभी प्रकार की ट्रेनिंग का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
Small artisans play an important role in the production of local crafts. PM Vishwakarma Yojana focuses on empowering them. pic.twitter.com/0EFc1XtRuT
— PMO India (@PMOIndia) March 11, 2023
- इस योजना के ज़रिये राज्य के सभी परम्परागत मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देना।
PM Vishwakarma Scheme 2023 से क्या-क्या ट्रेनिंग दिया जाएगा ?
- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 के तहत पुराने हस्तशिल्प कला को विकसित करने के लिए और गांव कस्बे मोहल्ले शहरी क्षेत्रों में पारंपारिक हस्तशिल्प कला विशेष ट्रेनिंग देकर के लोहार, कुम्हार, राज मिस्त्री, धोबी, माली, मूर्तिकार और मछली का जाल बनाने वाले ,ताला-चाबी बनाने वाले ,फूलों का माला बनाने वाले, सजावटी सामान बनाने वाले , दर्जी, टोकरी बनाने वाले, सुनार, हलवाई, मोची एवं नाई आदि को प्रशिक्षित किया जाएगा ।
- सरकार की तरफ से PM Vishwakarma Scheme 2023 के तहत सभी अलग-अलग के हस्तशिल्प कला पारंपरिक कलाकारों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी ।
- जैसे दर्जी को – कैसे कपड़ा का सिलाई आधुनिक और बेहतरीन तरीका से किया जा सके। और राजमिस्त्री को – कैसे अच्छी और मजबूती के साथ घर बनाया जा सके । इसके अलावा जितने भी हस्तशिल्प पारंपरिक वर्ग इसके अंतर्गत आते हैं योजना के उन सभी को उनके कल के अनुसार विशेष ट्रेनिंग दिया जाएगा ।
- अलग-अलग औद्योगिक हस्तशिल्पकार को सरकार के तरफ से विशेषज्ञ टीम का गठन कर उन्हें बेहतरीन प्रशिक्षण दिया जाएगा । कैसे क्या करना है किस प्रकार से उद्योग करना है उद्योग कैसे स्थापित करना है। किन-किन बातों का ध्यान रखना है। हर वह चीज सिखाया जाएगा जो एक उद्योगी हस्तशिल्प कार के लिए बहुत ही जरूरी है।
PM Vishwakarma Samman Yojana 2023 के तहत किन कारोबार के लिए मिलेगा सहायता लोन
PM Vishwakarma Samman Yojana 2023 के तहत 100 से अधिक उद्योग एवं कारोबार के लिए व लोन प्रदान किया जाएगा I जिसमें – टोकरी बुनाई उद्योग, फर्नीचर से संबंधित आने वाले उद्योग , सोना चांदी व अन्य गहनों से जुड़े उद्योग , फूलों की माला बनाना उद्योग , मोती दुकान खोलना , मोची कारोबार, मूर्ति निर्माण कारोबार , ताला चाबी का कारोबार, मिठाई का कारोबार , कपड़ा सिलाई कारोबार , मिट्टी बर्तन व समाज का कारोबार , राजमिस्त्री का कारोबार , धोबी का कारोबार , मछली का जाल बनाने का कारोबार , चित्रकार का कारोबार , पेंटिंग का कारोबार और भी अन्य कारोबार को शामिल किया जाएगा I
इन सभी कारोबार उद्योग को स्थापित करने के लिए सरकार के तरफ से PM Vishwakarma Samman Yojana 2023 के तहत 2 लाख से 10 लाख तक का रियासती लोन प्रदान की जाएगी जिस पर 5% का कर लगेगा और अलग से सरकार की तरफ से उद्योग पर सब्सिडी दी जाएगी l और सरकार के द्वारा इन सभी ब्रांडो का प्रमोशन भी किया जाएगा I जिससे उद्योग स्थापित करने के बाद अधिक से अधिक बिक्री हो सके I
PM Vishwakarma Scheme 2023 से होगी हर महीने लाखों की कमाई
PM Vishwakarma Scheme 2023 से कारीगरों को हर महीने लाखों की कमाई होगी क्योंकि सरकार की तरफ से हाथ शिल्पकारों के द्वारा तैयार किए गए ब्रांड को इंटरनेशनल और उत्पाद बाजारों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली जाएगी I हस्त शिल्पकारों के द्वारा तैयार किए गए अलग-अलग ब्रांडों के प्रोडक्ट को सरकार खुद से बेचने में मदद करेगी I इसके अलावा PM Vishwakarma Yojana 2023 के तहत सरकार के तरफ से उन्हें कौशल और टेक्निकल सपोर्ट की भी व्यवस्था दी जाएगी ताकि उत्पादन में अधिक से अधिक वृद्धि हो सके I
15 हजार की अतिरिक्त मदद
पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 के तहत कारीगरों, शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाणपत्र प्रदान कर मान्यता भी दी जायेगी और पहचान पत्र भी दिया जायेगा। इस योजना के तहत कारीगरों को डिजिटल लेनदेन में प्रोत्साहन और बाजार समर्थन प्रदान किया जायेगा। इसके तहत आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए 15 हजार रूपये की मदद दी जायेगी।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 : योग्यता
- सभी आवेदक, भारत के मूल निवासी होने चाहिए।
- आवेदको की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए और
- हस्तशिल्पकारों के तहत कारोबार व उत्पादन का ज्ञान होना चाहिए।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 के दस्तावेज़ (पात्रता )
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाणपत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
Pm Vishwakarma Yojana 2023 में आवेदन कैसे करे ?
- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा I
- वहां जाने के बाद आपको प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का हेडिंग दिखाई देगा l
- हेडिंग पर क्लिक करने के बाद सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया से गुजरना होगा –
- सबसे पहले अपना पर्सनल डिटेल पूरे विस्तार से भरना होगा I
- उसके बाद अपने कारोबार के बारे में ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा I
- उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी डालने के बाद वेरीफाई हो जाएगा l
- अब आपको अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा आवेदन फॉर्म भरने के लिए इस प्रकार की प्रक्रिया होगा –
- आपको इस Registration Form में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे योजना का नाम , नाम ,जन्मतिथि ,मोबाइल नंबर , पिता का नाम , राज्य ,ईमेल आईडी , जिला आदि का चयन करना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका Registration पूरा हो जायेगा।
महत्वपूर्ण लिंक
Home Page | Click Here |
For Online Apply | Update Soon ( 17-09-2023 ) |
Check Official Notification | Download |
Skill India Portal Online Registration 2023-24 | Click Here |
Bihar Vidyadhan Scholarship Online Apply 2023-24 | Click Here |
Rail Kaushal Vikas Yojana Online Form 2023-24 | Click Here |
Bihar KCC Loan Online Apply 2023-24 | Click Here |
Pm Vishwakarma Yojana 2023-FaQ
Pm Vishwakarma Yojana 2023 क्या है ?
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश में हस्तशिल्प कला को विकसित करने के लिए 15 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना की शुरुआत की गई है I इस योजना के तहत देशभर में हस्तशिल्प कला को बढ़ावा एवं हस्तकला से जुड़ी उत्पादों में वृद्धि होगी I
PM Vishwakarma Yojana से हमें क्या क्या लाभ मिलेगा ?
प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना हस्तशिल्प से जुड़े लोहार, कुम्हार, राज मिस्त्री, धोबी, माली, मूर्तिकार और मछली का दाल बनाने वाले ,ताला-चाबी बनाने वाले ,फूलों का माला बनाने वाले, सजावटी सामान बनाने वाले , दर्जी, टोकरी बनाने वाले, सुनार, हलवाई, मोची एवं अन्य पारंपरिक कारोबारी को को विशेष ट्रेनिंग एवं उपकरण खरीदने के लिए ₹15000 का आर्थिक सहायता एवं बड़े कारखाने लगाने के लिए 10 लाख तक की लोन प्रदान करेगी जो की बेहद सस्ते कर पर दी जाएगी।
PM Vishwakarma Yojana का उद्देश्य
देशभर में आर्थिक तंगी के कारण हस्तशिल्प कला को बढ़ाबा देना।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 के तहत किन कारोबार के लिए मिलेगा सहायता लोन
टोकरी बुनाई उद्योग, फर्नीचर से संबंधित आने वाले उद्योग , सोना चांदी व अन्य गहनों से जुड़े उद्योग , फूलों की माला बनाना उद्योग , मोती दुकान खोलना , मोची कारोबार, मूर्ति निर्माण कारोबार , ताला चाबी का कारोबार, मिठाई का कारोबार , कपड़ा सिलाई कारोबार , मिट्टी बर्तन व समाज का कारोबार , राजमिस्त्री का कारोबार , धोबी का कारोबार , मछली का दाल बनाने का कारोबार , चित्रकार का कारोबार , पेंटिंग का कारोबार और भी अन्य कारोबार के लिए
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 योग्यता
सभी आवेदक, भारत के मूल निवासी होने चाहिए।
आवेदको की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए और