Railway Vacancy Calendar 2024 अब रेलवे में हर साल ALP समेत अन्य पदों पर भर्ती ! जाने अश्वनी वैष्णव का नया ऐलान (Big Update )
Railway Vacancy Calendar 2024 : कई वर्षों बाद रेलवे ने भर्ती को लेकर एक नया नियम लागू किया है, अब रेलवे में हर साल सहायक लोको पायलट समेत अन्य पदों पर जनवरी-मार्च में होगी भर्ती परीक्षा। वहीं अन्य पदों पर जुलाई से सितंबर के बीच होगी परीक्षा।
Railway Vacancy Calendar 2024 : अब रेलवे में अलग-अलग पदों पर भर्ती को लेकर इंतजार करने वाले देश भर के ही लाखों करोड़ों अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने आई है। क्योंकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक ऐसा प्रेस विज्ञप्ति को जारी किया है , जो देश भर में रेलवे में नौकरी को लेकर वर्षों-वर्षों तक इंतजार करने वाले इच्छुक युवाओं की आवश्यकता थी। क्योंकि रेल मंत्री ने अब वर्षों की इंतजार को एक साथ समाप्त कर दिया है। अब रेलवे में हर साल निर्धारित समय से होगी अलग-अलग भर्तियां के लिए परीक्षा , रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से Railway Vacancy Calendar 2024 Information इस संबंध में सूचना प्रकाशित की है।
अगर आप भी रेलवे में वर्षों से भर्ती को लेकर इंतजार करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी है तो आज यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है। क्योंकि इस खबर में आपको रेलवे भर्ती से संबंधित कई अहम नवीनतम जानकारियां प्रदान करने जा रहे हैं , जो कि आप जैसे इच्छुक युवाओं के लिए बहुत ही खुशखबरी हो सकती है। मालूम हो कि देश भर के अलग-अलग भर्ती बोर्ड की तरफ से नई-नई भर्तियां की अवसर प्रदान करने हेतु हर वर्ष एक निर्धारित समय से , रिक्ति की अधिसूचना जारी कर परीक्षा ले रही है , अब इसी पैटर्न पर रेलवे भर्ती बोर्ड ने भी हर वर्ष अलग-अलग तिथियां में निर्धारित समय से रिक्तियां उपलब्ध कराकर भर्ती करने जा रही है।
आपको इस पोस्ट के माध्यम से विस्तृत जानकारी बताते हैं कि रेलवे में अब कौन सी भर्ती कब होगी इसके लिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक देखें।
अब रेलवे में हर साल ALP समेत अन्य पदों पर मार्च -सिंतबर में भर्ती , जाने अश्वनी वैष्णव का नया ऐलान
इस समय देश में करोड़ों युवाओं को Railway Job Vacancy लेकर कई वर्षों तक इंतजार करना पड़ रहा है , वर्षों इंतजार की बात रेलवे में कभी काल नई-नई भर्तियां आती है, इस भर्ती के लिए देशभर के करोड़ों युवा अप्लाई करते हैं लेकिन सीमित रिक्तिओं का ही सिलेक्शन होती है।
लेकिन भारतीय रेल मंत्री श्री अश्विनी नामी वैष्णवने के आग्रह पर रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से Railway Job Vacancy Yearly Calendar को लेकर 2 फरवरी 2024 को एक नई अधिसूचना को प्रकाशित किया है जिसमें
आरआरबी हर साल जनवरी-मार्च के बीच असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। अप्रैल-जून के बीच तकनीशियन पदों पर भर्ती की योजना है। ग्रेजुएट और 12वीं पास, जूनियर इंजीनियर और पैरामेडिकल पदों के लिए गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियाँ (RRB NTPC) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जुलाई से सितंबर तक शुरू होगी। इसके साथ ही लेवल-1 यानी गैगमैन, प्वाइंटमैन, असिस्टेंट पदों के लिए अक्टूबर-दिसंबर में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
हर साल चार बार होगी रेलवे में भर्ती जाने Railway Vacancy Calendar 2024
Railway Vacancy Calendar 2024 में अब हर साल चार बार गैगमैन, प्वांइटमैन, सहायक एवं जूनियर इंजीनियर व पैरामेडिकल व् तकनीशियन और एनटीपीसी के लिए भर्ती का आयोजन की जाएगी। इस संबंध में रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से 2 फरवरी 2024 को अधिसूचना जारी कर जानकारी दी गई है।
रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे में नौकरियों की भर्ती के लिए एक वार्षिक कैलेंडर की आवश्यकता होती है। इससे उन युवाओं को मदद मिलेगी जो रेलवे परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अब साल में चार बार नौकरी की अधिसूचना जारी की जाएगी। इससे उम्मीदवारों को तैयारी के लिए समय मिलेगा और अनिश्चित काल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Railway Job Vacancy Calendar Important Date
पोस्ट का नाम | परीक्षा कैलेंडर |
असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) | जनवरी-मार्च |
तकनीशियन | अप्रैल-जून |
ग्रेजुएट और 12वीं पास, जूनियर इंजीनियर और पैरामेडिकल पदों के लिए गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियाँ (RRB NTPC) | जुलाई से सितंबर |
लेवल-1 यानी गैगमैन, प्वाइंटमैन, असिस्टेंट पदों के लिए | अक्टूबर-दिसंबर |
इन कारणों से हर वर्ष नहीं हो आती थी रेलवे में भर्ती (Railway Job Vacancy)
रेलवे में युवाओं को कई वर्ष भर्तियां को लेकर इंतजार करना पड़ता था इनमें कई मुख्य कारण थे जानकारी के मुताबिक, इससे पहले रीजनल आरआरबी जोनल रेलवे विभिन्न कैटेगरी में खाली पदों पर भर्ती करती रही है। एकरूपता के अभाव में रिक्त पदों पर भर्ती कई वर्षों बाद की गई थी। इस प्रक्रिया में लंबा समय लगने के कारण सफल उम्मीदवार की उम्र के कारण नियुक्ति में बाधा आती है। केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में भारतीय रेलवे में लगभग 5 लाख कर्मचारियों की भर्ती की है।
महत्वपूर्ण लिंक
Home Page | KosiStudy |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
BPSC Teacher Vacancy 3.0 & 4.0 Notice | Click Here
|
BPSC Pradhan Shikshak Vacancy 2024 |
Click Here
|
BPSC Vacancy Calendar 2024 |
Click Here
|
Bihar Bed Online Form 2024 |
Click Here |
CTET Official Answer Key 2024 | Click Here |
2024 Tips se YouTube se paise Kamaye |
Click Here |
रेलवे भर्ती संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न -(R-FaQ )
रेलवे में किन-किन पदों पर होगी हर साल भर्ती ?
रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से 2 फरवरी 2024 को जारी किए गएअधिसूचना के मुताबिक रेलवे में अब हर साल चार बार गैगमैन, प्वांइटमैन, सहायक एवं जूनियर इंजीनियर व पैरामेडिकल व् तकनीशियन और एनटीपीसी के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
रेलवे में हर साल असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) की भर्ती परीक्षा कब होगी ?
जनवरी-मार्च