Sahara India New Portal 2023सहारा इंडिया नई पोर्टल से रिफंड हुआ शुरू यहाँ से भरे Sahara Refund Portal Form 2023 और पाए Sahara India Refund आसानी से मात्रा 2 दिनों में Sahara India New Portal 2023 से
सहारा इंडिया फंसे हुए निवेशकों का जमा पूंजी पैसा रिफंड दिलाने के लिए केंद्रीय वर्तमान ग्रह मंत्री श्री अमित साह जी के द्वारा Sahara India New Portal 2023 को अक्षय ऊर्जा भवन नई दिल्ली में 18 जुलाई 2023 को लंच किया गया है. ताकि Sahara India में फंसे हुए निवेश देश के सभी सहारा परिवार को Sahara Refund Portal से मिल सकें और सभी का घर खुशहाल हो जाये।
अगर आप सहारा इंडिया परिवार के पुराना निवेशक है और आप भी सहारा इंडिया में फंसे हुए अपने धनराशि को ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के द्वारा के द्वारा अक्षय ऊर्जा भवन नई दिल्ली में लंच किया गया है। गृह मंत्री के द्वारा लांच किया गया इस Sahara India New Portal 2023 का अधिकारिक वेबसाइट नाम Cooperation.gov.in है इस वेबसाइट के माध्यम से सहारा इंडिया निवेशक अपनी sahara india Refund को वापस ले पाएंगे।
अभी आप लोग इस लेख के माध्यम से जानेंगे किस प्रकार से आप सहारा इंडिया से रिफंड ले सकते हैं और क्या-क्या आपको डॉक्यूमेंट लगेगा साथ ही Sahara india Refund Portal 2023 क्या हैं। तो पूरे ध्यान से इसको पढ़ें।
- Polytechnic ITI And BEd Credit Card Loan 2023: पॉलिटेक्निक-आईटीआई एवं बीएड छात्रों को भी मिलेगा लोन, जाने विस्तार से
- PM Kisan 14th Installment Date Release: इस दिन मिलेगा पीएम किसान की 14वीं क़िस्त का पैसा ऑफिसियल नोटिस जारी
- Ration card Good News Update: राशन कार्ड वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी, राशन कार्ड वालों को मिलेगी 6 लाभ
सहारा इंडिया नई पोर्टल से रिफंड हुआ शुरू यहाँ से भरे Sahara Refund Portal Form 2023 और पाए Sahara India Refund आसानी से मात्रा 2 दिनों में Sahara India New Portal 2023 से
Post Name | Sahara India New Portal 2023 |
Post Date | 18 July 2023 |
Department | Sebi |
Lunch Date | 18 July 2023 |
Sahara India New Portal | Click Here |
सहारा इंडिया में फंसे करोड़ों निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार 18 जुलाई को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च कर दिया है। अब सहारा निवेशक अपना पैसा क्लेम कर सकते हैं और इसके साथ पैसा वापसी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अमित शाह ने पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा कि करोड़ लोगों को पोर्टल पर अप्लाई करने के 45 दिन के भीतर पैसे रिफंड हो जाएंगे।
अमित साह आज किया न्य पोर्टल लंच
सहारा इंडिया निदेशक परिवार को अमित शाह ने आज अटल अक्षय ऊर्जा भवन नई दिल्ली से Sahara india Refund Portal लंच करते हुए इस रिफंड पोर्टल Cooperation.gov.in नाम से लंच किया गया है. और भरोसा दिलाया कि ऐसे सभी निवेशक जो सहारा इंडिया में अपने रुपए लगाकर कई सालों से फंसे हुए हैं उन्हें मैं अश्वासन दिलाता हूं कि Sahara india pariwar का डूबा हुआ पैसा 45 दिनों के अंदर वापस खाते में भुगतान कर दिया जाएगा.
सहारा की सहकारी समितियों में जिन लोगों के रुपये कई सालों से डूबे हुए थे, उसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। “सहारा रिफंड पोर्टल” के शुभारंभ कार्यक्रम से लाइव… https://t.co/TBmAukHaio
— Amit Shah (@AmitShah) July 18, 2023
ऐसे मिलेगा सहारा इंडिया का पैसा वापस
सहारा इंडिया का निवेश वापस पाने के लिए सबसे पहले आपको सरकार के द्वारा जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा . उसके बाद आपकी आवेदन को Sahara india की तरफ से वेरीफाई किया जाएगा. वेरीफाई होने के बाद आपके उचित निवेश का पता चल जाएगा और आपके राशि का भुगतान 45 दिनों के अंदर किसी भी दिन किया जा सकेगा।
सहारा इंडिया का Sahara Refund पाने के लिए आपको निवेश के समय लगाए गए दस्तावेजों की रसीद होना अनिवार्य किया गया है रसीद होने के बाद ही आपका आवेदन स्वीकार किया जाएगा। आवेदन के लिए निम्न प्रकार के दस्तावेज की चयन किया जाएगा जिसकी सूची नीचे उपलब्ध कराई गई है।
कितना पैसा मिलेगा Sahara Refund
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि शुरुआत निवेशकों को 10,000 रुपये तक का वापस किया जायेगा और बाद में उन लोगों को बची हुयी बांकी राशि बढ़ाई जाएगी जिन्होंने अधिक निवेश किया है। उन्होंने कहा कि 5,000 करोड़ रुपये का कोष पहले चरण में 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को राहत देने में सक्षम होगा।
Sahara Refund Application Form – इन सभी दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
सहारा इंडिया में फंसे हुए पैसे का भुगतान पाने के लिए निम्नलिखित प्रकार के कागजात निवेशकों को देना अनिवार्य होगा।
- Photographs
- Id Proof
- Address Proof
- Bank Account Details
- Original Bond Certificates
- Original Receipts
कैसे भरे Sahara Refund Portal Form 2023
- Sahara India Refund का पैसा रिफंड के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- जिसके बाद सहारा इंडिया में फंसे पैसे निकाले 2023 ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आप सभी के सामने एक नया पेज देखने को मिलेगा
- जहाँ अपने पर्सनल डिटेल्स भरें और समित बटन पर क्लिक करें।
- फिर दस्तावेजों को अपलोड करते हुए समिति बटन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आप सभी के सामने आपका डिसिविंग देखने को मिल गया है
- जिसे आप सभी डाउनलोड तथा प्रिंट या सेव करके रख सकते हैं।
Home Page | Kosi Study |
Sahara Refund New Portal | Click Here |
Official Website | Click Here |
PM Kisan 14th Installment Date Release | Click Here |